23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को सौंपा टास्क

समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को सौंपा टास्क

बांका. डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुयी. बैठक में मनरेगा, पीएम आवास, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जिला प्रोग्राम कार्यालय, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, आपदा, खाद्य व उपभोक्त संरक्षण, कृृषि, भूमि संरक्षण, पशुपालन, मस्त्य, सहकारिता, ग्रामीण कार्य विभाग 1 एवं 2 पथ प्रमंडल, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, भवन निर्माण, विद्युत आपूर्ति, लघु सिंचाई विभाग, खनन विभाग, नगर विकास व आवास विभाग आदि विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम ने सभी विभागीय कार्यालय प्रधान को कार्यान्वित होने वाले योजनाओं का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ग्राम पंचायतों में अधिष्ठापित एवं अकार्यरत सोलर लाईट की मरम्मत कराने के लिए एजेंसी के साथ बैठक करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सभी प्रखंडों में शिविर लगाने, गर्मी को देखते हुए नल जल योजना को दुरूस्त करने मामले में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया. वहीं पथ निर्माण विभाग को बांका अमरपुर पथ, इंगलिश मोड़ से मादाचक होते हुए पुनसिया, इंगलिश मोड़ से शंभुगंज, इंगलिश मोड़ के समीप जर्जर सड़क की मरम्मति, एवं बांका बेलहर सड़क की मरम्मत का निर्देश दिया गया. इसके अलावा आपदा के तहत आश्रितों को मुआवजा राशि, श्रावणी मेला 2025 की तैयारी, प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज के लिए 3 से 5 एकड जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी विभागीय अधिकारी सहित कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel