अमरपुर. प्रखंड के मिनी सभागार में शनिवार को बीडीओ प्रतीक राज ने आवास सर्वे को लेकर विकास मित्रों के साथ बैठक की. बीडीओ ने बताया कि सभी सर्वे कर्मियों को सूची उपलब्ध करायी गयी. साथ ही विकास मित्रों को एससी-एसटी समुदाय के योग्य लाभुकों का सर्वे सुनिश्चित कराने, जिनका जॉब कार्ड नहीं बना है, वैसे लाभुकों को चिह्नित कर जॉब कार्ड बनाने में उनका सहयोग करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर सर्वे कार्यो में किसी भी बिचौलिया द्वारा राशि की मांग की जाती है, तो इसकी सूचना बीडीओ के सरकारी मोबाइल नंबर 9031071359 पर सुचना दें. बिचौलिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जायेगा. सर्वे कार्य का मॉनिटरिंग प्रखंड कल्याण पदाधिकारी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है