हथगढ़ सहित डोंकाडीह, मोहलिया व ललमटिया में उत्सव का माहौल. दीपक चौधरी, कटोरिया. वनवासी सम्मेलन को लेकर विशेष रूप से कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र के वनवासियों में रोजगार व उत्थान की उम्मीद जगी है. विशेष रूप से देवासी पंचायत के हथगढ़, डोंकाडीह, मोहलिया व ललमटिया गांव में उत्सवी माहौल बना हुआ है. चूंकि बिहार में शराबबंदी के बाद से उक्त गांवों की अधिकांश महिलाओं के समक्ष दोनों शाम घर का चूल्हा जला पाना काफी मुश्किल हो गया है. कई परिवार की महिलाएं सखुआ पत्ता से पत्तल (थाली) निर्माण, तो खजूर के पत्ता से झाड़ू बनाने का कार्य कर या फिर दैनिक मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन करने को विवश हैं. हथगढ़ में वनवासी सम्मेलन को लेकर वनवासी महिलाओं के चेहरे पर गजब की खुशी व उम्मीद दिखाई दे रही है. क्षेत्र के वनवासियों ने बिहार सरकार के मंत्री सहित अन्य वरीय नेताओं से रोजगार व उत्थान की आस लगा रखी है. वनवासी महिलाओं ने कहा कि मंत्री श्रवण कुमार के समक्ष रोजगार से जोड़ने की गुहार भी लगायेंगी. इस मौके पर सुगामुनि टुडू, गीता मुर्मू, बड़की मरांडी, बसंती किस्कू, पार्वती सोरेन, संगीता सोरेन, शीला मुर्मू, तालको किस्कू, प्रिया बेसरा, छंजी बंसरा, सविता मुर्मू आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है