19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोरैया-पुनसिया सड़क पर गढ्ढे में फंसा हाइवा, दिन भर परिचालन ठप

धोरैया-पुनसिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार को भगवानपुर पेट्रोल पंप के समीप जर्जर सड़क पर बने विशाल गड्ढे में एक डस्ट लदा हाइवा के फंस जाने से बड़े व भारी वाहनों का परिचालन दिन भर ठप रहा

धोरैया. धोरैया-पुनसिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार को भगवानपुर पेट्रोल पंप के समीप जर्जर सड़क पर बने विशाल गड्ढे में एक डस्ट लदा हाइवा के फंस जाने से बड़े व भारी वाहनों का परिचालन दिन भर ठप रहा. देर शाम तक परिचालन शुरू नहीं हो पाया था. हाइवा के गड्ढे में फंस जाने से भगवानपुर से लेकर धोरैया चांदनी चौक तक बड़े व भारी वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इस दौरान दो पहिया, टोटो व छोटे वाहन चालक अपनी जान हथेली पर रख वाहन पास करते रहे. मालुम हो की धोरैया-पुनसिया मुख्य मार्ग पूरी तरह से गड्डे में तब्दील हो चुका है. गड्ढे में तब्दील हो चुके इस मार्ग को देखने वाला कोई नहीं है, जबकि आये दिन इस मार्ग पर हर रोज कोई ना कोई दुर्घटना होते रहती है. यह मार्ग धोरैया प्रखंड मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने के साथ ही बिहार व झारखण्ड के सीमावर्ती जिला गोड्डा से सीधा जोड़ती है. यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण होने के बाबजूद जनप्रतिनिधि से लेकर विभाग के नजरों से काफी दूर है. इस सड़क की अगर मरम्मती नहीं करायी जाती है तो आने वाले दिनों में इस मार्ग पर आए दिन परिचालन ठप होने तथा दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel