सोनवर्षाराज . काशनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पुल के समीप रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सूखी नहर में पलट गयी. हादसे के दौरान स्कॉर्पियो में केवल चालक मौजूद था. जो बाल बाल बच गया. जानकारी अनुसार रविवार दोपहर माली चौक की ओर से आ रही स्कोर्पियो गाड़ी बीआर 43 एई 6937 आलमनगर जा रही थी. इस दौरान फतेहपुर पुल के समीप चालक अनियंत्रित हो गया. जिससे गाड़ी सड़क किनारे सूखे नहर में पलट गयी. हालांकि इस दौरान चालक पूरी तरह सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकल गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जुट गयी. जिसके बाद सूचना पर काशनगर थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

