बांका.
सदर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आधा दर्जन फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार किया है. सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि न्यायालय से जारी वारंट में बलारपुर गांव निवासी प्रमोद चौधरी, धनंजय चौधरी, अलीगंज निवासी महेश कुमार, करमा निवासी रामचरित्र सिंह, भतकुंडी निवासी उपेन्द्र यादव व कझिया निवासी कारू यादव शामिल है. जिसके बाद उक्त सभी अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

