दो दिवसीय प्रांत स्तरीय विद्यालय प्राचार्य की बैठक का हुआ समापन
बांका. चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर बांका में चल रहे दो दिवसीय प्रांत स्तरीय विद्यालय प्राचार्य की बैठक का समापन शुक्रवार को हो गया. दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ गया विभाग के विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, भागलपुर के सतीश कुमार, भोजपुर के लालबाबू यादव, गंगा चौधरी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश ठाकुर के द्वारा दीप प्रज्जवल के साथ किया गया. बैठक में उमाशंकर पोद्दार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं सीबीएसई के द्वारा बच्चों का समग्र विकास के लिए चर्चा की. जिसमें बच्चों के साथ भावनात्मक जुड़ाव को आवश्यक बताया गया. उन्होंने विद्या भारती के द्वारा आयोजित बहुआयामी पंचपदी शिक्षण पद्धति को आधार बनाने पर विशेष बल दिया. अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस विषय पर प्रमुखता से चिंतन मंथन किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर दिशा निर्देश दिए, उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को शिक्षा का रीढ़ बताते हुए इस पर काम करने पर विशेष बल दिया. अंत में भोजपुर विभाग के विभाग निरीक्षक लालबाबू यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी आचार्य बंधु भगनी के प्रति कृतज्ञ व्यक्त की एवं व्यवस्थाओं के लिए सराहना की. इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

