फोटो 18 बांका 05-जंगल में काटे गये लकड़ी. फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में इन दिनों हरे पेड़ों की कटाई वन माफिया द्वारा जमकर की जा रही है. पुलिस-प्रशासन और वन विभाग का ध्यान इस ओर नहीं हैं. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से जंगल में बड़े पेड़ पूरी तरह समाप्त होने के कगार पर हैं. वन माफिया के खिलाफ अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो पाने से माफिया में खौफ नहीं हैं. दिन में पेड़ों की कटाई की जाती है और रात में ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए आरा मिल संचालकों को बेचा जाता है. जानकारी के अनुसार उत्तरी कोझी पंचायत के राजवाड़ा व मोहनपुर जंगलों वन माफियाओं के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रात के अंधेरे में वेश कीमती हरे सखुआ आदि पेड़ों को इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन से काटे जा रहे है. जबकि वन विभाग द्वारा बन सुरक्षा को लेकर प्रत्येक बीट में वन अध्यक्ष बनाया गया है. इसके बावजूद विभाग की कार्रवाई शिथिल है. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर जंगल से सखुआ सहित अन्य हरे पेड़ों की कटाई स्थानीय ग्रामीणों के मदद से मुंगेर जिला के तस्कर इलेक्ट्रानिक आरा मशीन से कर काटे गये लकड़ी को दूसरे जिला ले जा रहे है. इस पर अगर तत्काल रोक नही लगाया गया तो आने वाले दिनों में जंगल वृक्षविहीन हो जायेगा. सड़क दुर्घटना में बाइक चालक जख्मी, रेफर फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के रामपुर-खेसर मुख्य मार्ग में विद्युत सब स्टेशन कार्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी संदीप कुमार पिता सहदेव राय बाइक से खेसर की ओर आ रहा था. इसी दौरान घटना स्थल के समीप अचानक बीच सड़क पर एक बकरी दौड़ गयी, जिसे बचाने के क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे वह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

