बौंसी.
आज होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों का सोमवार को जनरल आब्जर्वर ने जायजा लिया. चुनाव आयोग के नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शहनवास एस ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जनरल आब्जर्वर ने मध्य विद्यालय महाराणा उर्दू, सुकिया, सांझोतरी, बिशनपुर, डुमरिया, घुटिया, लीला वरण सहित विभिन्न विद्यालयों में बने मतदान केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं जैसे बिजली, पेयजल, रैंप, शौचालय और सुरक्षा इंतजाम की बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिया कि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. ऑब्जर्वर ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. निरीक्षण के दौरान जेनरल ऑब्जर्वर ने यह भी कहा कि दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गयी है ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. मौके पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

