अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर कुंडा पुल के समीप ट्रैक्टर के धक्के से धान काटने जा रही चार महिला जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अस्पताल में दी. जहां से एंबुलेंस वाहन की मदद से चारों जख्मी महिलाओं को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डॉक्टर अमीत कुमार शर्मा के द्वारा जख्मी इंग्लिश गांव निवासी अरविंद दास की पत्नी उर्मिला देवी, बिरेंद्र हरिजन की पत्नी लक्ष्मी देवी, प्रमोद दास की पत्नी रूबी देवी तथा पप्पू दास की पत्नी अंजनी देवी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाजरत जख्मी महिलाओं ने बताया कि रविवार की सुबह सभी महिलाएं धान काटने बहियार जा रही थी. कुंडा पुल के समीप थ्रेसर मशीन लगी ट्रैक्टर ने पीछे से महिलाओं को धक्का मार दिया. मौके से ट्रैक्टर चालक अपनी वाहन लेकर फरार होने में कामयाब हो गया. जख्मी महिलाओं का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घटना में किसी महिला का पैर तथा कुछ महिलाओं के सिर पर गहरी चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

