बांका. सदर पुलिस ने चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया शहर के बुद्ध कॉलोनी निवासी मोनी यादव को गिरफ्तार किया गया. जबकि एकसिंघा निवासी धनश्याम यादव एवं मंजीरा निवासी कुणाल पासवान को गिरफ्तार किया. उक्त तीनों व्यक्ति के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी हुआ था. जिस पर कार्रवाई की गयी. शहर से देर रात संदिग्ध मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने अपना नाम सूरज कुमार घर जितारपुर बताया. जिसके विरुद्ध सदर थाना में धारा 129 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार सभी व्यक्ति को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

