बौंसी.
दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना गुरुवार की है. जानकारी के अनुसार बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के कटाई लेटा निवासी बद्री यादव का 25 वर्षीय पुत्र रावण कुमार व बघवा गांव निवासी कामेश्वर यादव का 27 वर्षीय पुत्र प्रभात उर्फ प्रभास यादव बाइक पर सवार होकर दोनों बघवा से बगीचा हटिया जा रहे थे. दूसरी ओर भंडार कोला निवासी शिवलाल दास एवं उनका 35 वर्षीय पुत्र प्रकाश दास बहियार में खाद का छिड़काव कर दोनों पिता पुत्र बाइक से वापस अपने घर भंडार कोला जा रहे थे. बघवा के आगे सांपडहर मोड़ के समीप दोनों बाइक की टक्कर हो गयी. बंधुआ कुरावा थाने के एएसआई अश्वनी श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस जवानों द्वारा चारों जख्मियों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. ड्यूटी पर मौजूद डॉ अर्चना कुमारी द्वारा सभी जख्मी का इलाज किया गया. घटना में गंभीर रूप से जख्मी भंडार कोला निवासी शिवलाल दास एवं प्रभात उर्फ प्रभास कुमार को बेहतर इलाज के लिये मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. बंधुआ कुरावा पुलिस द्वारा दोनों की क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त करते हुए कटाई लेटा निवासी बद्री यादव के 25 वर्षीय पुत्र रावण कुमार यादव को अपने साथ थाना ले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

