बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के मालती गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में एक महिला सहित कुल पांच लोग जख्मी हो गये. जख्मियों का इलाज रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मामले को लेकर अमरेंद्र कुमार राय ने रजौन थाना में दिये आवेदन में कहा है कि वह अपने खेत पर गया था पीछे से उसका भाई गौतम कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव पटवन करने आ रहे थे. आंगनबाड़ी केंद्र के पास पहले से घात लगाये पप्पू कुमार यादव, नीतीश कुमार के अलावे जितेंद्र कुमार यादव, बेबी देवी, मीरा देवी, मौसम देवी आदि ने मेरे दोनों भाइयों पर हमलाकर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

