बांका. सदर थाना क्षेत्र के लोसिंघना व गोडा गांव से पुलिस ने मारपीट के चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जिसे सोमवार को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में लोसिंघना गांव निवासी लक्ष्मण यादव, चूल्हाय मांझी एवं गोडा गांव निवासी गुड्डु कुमार और नंद किशोर यादव शामिल है. आगे बताया कि मारपीट के बाद से चारो फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है