अमरपुर. थाना क्षेत्र के खेमीचक गांव में मंगलवार की दोपहर पुआल की टाल में आग लगने से लगभग चालीस हजार रुपये का पुआल जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर खेमीचक गांव निवासी नरेश दास के पुआल की टाल से धुंआ उठता देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें रौद्र रूप धारण कर पूरे पुआल की टाल को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने आग पर काबु पाने का अथक प्रयास किया, लेकिन आग रौद्र रूप धारण करते हुए बढ़ती चली गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना में दिया. जहां से अग्निशमन विभाग के कर्मी वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक नरेश दास का 11 हजार पुआल तथा कैलाश दास का 10 हजार पुआल जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

