– प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ से लगायी गुहार, हुजूर हम सभी जिंदा है प्रदीप कुमार, धोरैया. मतदाता सूची में गड़बड़ियां सामने आयी है. इसे लेकर बटसार बूथ नंबर 216 के पांच मतदाताओं ने शुक्रवार को धोरैया प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ से कहा कि हुजूर मैं जिंदा हूं, लेकिन मतदाता सूची में मृत घोषित कर दिया गया है. बटसार गांव के सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रदेव मंडल के नेतृत्व में पांचों व्यक्ति प्रखंड कार्यालय धोरैया पहुंच बीडीओ अरविंद कुमार को लिखित आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया है कि 30 सितंबर 2025 के मतदाता सूची में बूथ संख्या 216 पर क्रमांक 2 में मोहन साह, क्रमांक 175 में संजय यादव, क्रमांक 211 में रामरूप यादव, क्रमांक 364 में नरेंद्र कुमार दास तथा क्रमांक 380 में विशंभर प्रसाद को मृत घोषित कर दिया गया है. ऐसे में सभी ने बीडीओ से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की गुहार लगायी है. इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि सभी लोगों का फॉर्म 6 भरते हुए नाम जोड़वाने का निर्देश बीएलओ को दिया गया है. बीडीओ ने सभी को आश्वासन दिया कि सभी को मतदान की प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित नहीं रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

