चांदन. कच्ची कांवरिया पथ के पटनियां धर्मशाला के समीप एक दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाने के कारण तीन लाख से अधिक की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटनियां धर्मशाला के समीप मोरवे गांव निवासी विकास कुमार यादव के घर सोमवार की रात्रि अचानक आग लग गयी. आसपास के लोग जब तक वहां पहुंचते, तब तक घर में रखे श्रावणी मेला के दौरान होटल में लगाने वाले दो दर्जन से भी ज्यादा पंखा, स्टेबलाइजर, कम्युटर, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जलकर नष्ट हो गए. पीड़ित ने अंचलाधिकारी चांदन को आवेदन देकर उचित मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है