बांका/रजौन. अवैध रूप से बिजली चोरी करने के आरोप में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बिद्दुदौना गांव निवासी जामुन राउत को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. एसडीओ ने बताया कि सोमवार को बिद्दुदौना गांव में छापेमारी के क्रम में एक वैध विद्युत कनेक्शन होने के अलावे बगैर किसी वैध विद्युत कनेक्शन के सीधे एलटी लाइन तार में दो फेज का तार जोड़कर मिल चलाया जा रहा था. विभाग ने 1 लाख 37 हजार 953 रुपए का जुर्माना लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

