20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला के साथ मारपीट मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव में पति ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में पीड़िता की हालत दूसरे दिन भी नाजुक बनी हुई है.

बाराहाट. थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव में पति ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में पीड़िता की हालत दूसरे दिन भी नाजुक बनी हुई है. इस मामले में अब प्रशासनिक हल्कों में भी सक्रियता देखने को मिल रही है. रविवार को इस मामले में आखिरकार पीड़िता के पिता अरकट्टा गांव निवासी मो कमाल अंसारी ने अपनी बेटी के साथ दामाद के द्वारा शराब के नशे में मारपीट किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 10 वर्ष पूर्व की थी. शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन दामाद अक्सर शराब के नशे में बेटी के साथ मारपीट करता रहता था. शनिवार को भी दामाद ने बेटी के साथ मारपीट की, जिसमें चिकित्सकों के मुताबिक उसके स्वांस नली और भोजन की नली में काफी चोटें आई हैं. पीड़िता के पिता का आरोप है कि इस मामले में पूर्व में भी उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. वर्तमान समय में मारपीट के इस मामले में पति के साथ मो अफजल अंसारी एवं मो सन्नो अंसारी को भी आरोपी बनाया है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि इन दोनों भाइयों के बहकावे में आकर ही दामाद अक्सर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता है.

पैसे के अभाव में पीड़िता का नहीं हो सका सही इलाज

शनिवार को जब पीड़िता को गंभीर अवस्था में बाराहाट अस्पताल लाया गया तो उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बांका रेफर किया था. जहां पर पीड़िता की जांच पड़ताल और एक्स-रे आदि में करीब चार से पांच हजार रुपये फीस लगने की बात कही गयी, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए चिकित्सकों से आरजू मिन्नत की, लेकिन वहां पर इसका इलाज नहीं हो पाया. थक-हार कर पीड़िता को उसके पिता अपने घर लेकर चले आये. वर्तमान समय में पीड़िता अपने मायके में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.

उधर बाराहाट थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel