शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत किरणपुर गांव के तीन बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताकर एक युवती से प्रेम प्रसंग में शादी कर लिया. शादी के बाद दो वर्षों तक युवती को बाहर में ही पत्नी बनाकर रखा. जानकारी के अनुसार, किरणपुर गांव के राजेश कुमार पिता गजाधर मंडल की पहली शादी मुंगेर जिले के रतनपुर गांव के ममता कुमारी से सात वर्ष पूर्व हुई थी. जिससे दो पुत्र और एक पुत्री हुई. इसी बीच राजेश कुमार को भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरा गांव के युवती रिमझिम कुमारी से प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. दो वर्ष बाद जब घटना की सच्चाई सामने आयी तो राजेश कुमार की दूसरी पत्नी रिमझिम कुमारी ने साथ रहने से ही इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. घटना के बाद पीड़िता महिला रिमझिम कुमारी अपनी मां के साथ थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी. वहीं आरोपित युवक राजेश कुमार ने अपने उपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. उधर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने मामले की जांच पड़ताल करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है