बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव के किसान छतरी हरिजन की मौत इलाज के क्रम में भागलपुर में हो गयी. इसकी प्राथमिकी रजौन थाना में दर्ज की गयी है. मृतक की पत्नी कौशल्या देवी ने बरारी पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उसके पति बामदेव बहियार से काम कर अपने घर की ओर लौट रहे थे इसी क्रम में खैरा बामदेव मार्ग पर तेजी व लापरवाही से चलाते हुए एक बाइक सवार ने धक्का दे दिया और खुद भी बाइक लेकर गिर गया. इधर, ग्रामीणों की मदद से जख्मी किसान को इलाज के लिए रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के क्रम में घटना के 10वें दिन मौत हो गयी. बयान में यह भी कहा गया है कि बाइक से धक्का देने वाले की पहचान मौके पर मौजूद किसान मजदूर द्वारा किया गया है, जो रजौन थाना क्षेत्र के चकझोरा निवासी मानिक सिंह का पुत्र सिक्का है. इधर, रजौन थाना पुलिस ने बरारी पुलिस द्वारा भेजे गये बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है