बौंसी. नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जल्द ही व्यापक अभियान चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. आज नगर पंचायत के बौंसी बाजार से अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जायेगा. जानकारी देते हुए नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली कुमार ने बताया कि पिछले पांच दिनों से नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को हटाने के लिए माइकिंग करायी जा रही थी. साथ ही, ऐसे लोगों से अनुरोध भी किया जा रहा था कि वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें, ताकि उनका नुकसान नहीं हो. उन्होंने बताया कि आज अंचलाधिकारी कुमार रवि, थानाध्यक्ष राजरतन के साथ भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस पदाधिकारी और कांस्टेबलों के साथ अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जायेगा. साथ ही ऐसे लोगों से जुर्माना वसूलने के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने में हुए खर्च को भी वसूलने का काम किया जायेगा. मालूम हो कि नगर क्षेत्र में मुख्य मार्गों, बाजारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए सूची तैयार की जा रही है.
अतिक्रमण से लगातार हो रही परेशानी
मालूम हो कि लगातार बढ़ते अवैध निर्माणों और सड़क किनारे फैलते अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा है तथा आम जनता को रोजमर्रा की आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी डैम रोड में हो रही है. जहां अतिक्रमण की वजह से प्रतिदिन जाम लग रहा है. जिसमें बच्चों के स्कूली बस के साथ-साथ एम्बुलेंस भी घंटों जाम मे फंसे रहते हैं. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि नगर क्षेत्र का सौंदर्य भी निखरेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

