शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड में नौ दिसंबर को जीविका द्वारा रोजगार शिविर आयोजित किया जायेगा. शंभुगंज प्रखंड जीविका बीपीएम राजीव राय द्वारा बताया गया कि नौ दिसंबर को जागृति जीविका महिला संकुल संघ ट्राइसम भवन प्रखंड परिसर शंभुगंज में रोजगार शिविर लगाया जायेगा. रोजगार शिविर में टीएसएस सिक्यूर सॉलयूसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के भर्ती को लेकर शिविर आयोजित किया जायेगा. बीपीएम राजीव राय द्वारा बताया गया कि भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं को अपने साथ योग्यता सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आचरण प्रमाण पत्र, कोरोना का दोनों डोज अनिवार्य है, ब्लड ग्रुप, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शिविर में भाग ले सकते हैं. शिविर सुबह 10:30 से दोपहर तीन बजे तक लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

