कटोरिया/जयपुर.
जयपुर थाना अंतर्गत कटियारी पंचायत क्षेत्र के हेंठमढ़िया गांव में रविवार को पुराना जमीनी विवाद को लेकर खेत में ही गोतिया के सदस्यों ने वृद्ध महिला के साथ बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट में हेंठमढ़िया गांव निवासी किष्टो यादव की 60 वर्षीया जख्मी पत्नी ममता देवी को परिजनों ने पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जयपुर में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कटोरिया रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया. रेफरल अस्पताल में डाॅ अमित महाजन ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में गोतिया के ही हीरा यादव, निरंजन यादव, देवंती देवी, रिंकू देवी आदि पर लात, मुक्का-फैट से जमीन पर पटक कर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. जयपुर थाना की पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी है. जख्मी महिला ममता देवी के परिजनों ने बताया कि विवादित जमीन को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. उसी जमीन पर बिना फैसला के ही हीरा यादव सहित अन्य सभी लोग जबरन गेहूं की खेती करने की नीयत से पटवन कर रहा था. जब खेत पहुंची ममता देवी ने पटवन की पाइप को हटा दिया, तो उक्त सभी लोग तैश में आ गए और वृद्ध महिला ममता देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

