धोरैया.
धोरैया थाना क्षेत्र के लहोरिया गांव में वज्रपात की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी करीब 65 वर्षीय वृद्ध प्रदुम्न यादव की इलाज के दौरान गोड्डा अस्पताल में मौत हो गयी. लहोरिया गांव निवासी वार्ड सदस्य निरंजन यादव ने बताया कि गत 31 अक्टूबर को शौच के लिए बहियार जाने के क्रम में वज्रपात की चपेट में आने से वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उनका इलाज गोड्डा अस्पताल में चल रहा था, शनिवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

