अमरपुर. शहर के गोला चौक के समीप बाइक के धक्के से एक वृद्ध जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह शहर के वार्ड नंबर सात निवासी उपेन्द्र मंडल (70) रोजमर्रा के सामान की खरीदारी को लेकर अमरपुर बाजार आया था. तभी गोला चौक के समीप विपरित दिशा की ओर जा रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर वृद्ध को धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी वृद्ध को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. डॉ अमीत कुमार शर्मा ने जख्मी का प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

