15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदार पर्वत के जंगलों में लगी भीषण आग बुझाने का हो रहा प्रयास

मंदार पर्वत के जंगलों में लगी भीषण आग बुझाने का हो रहा प्रयास

प्रतिनिधि, बौंसी पर्यटन के दृष्टिकोण के साथ-साथ धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मंदार पर्वत के पूर्वी उत्तरी हिस्से के जंगलों में रविवार को भीषण आग लग गयी है. रविवार की शाम में अचानक आग लगने लगने से वहां हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी अद्वैत मिशन मंदार विद्यापीठ के शिक्षक मुरलीधर झा के द्वारा प्रभात खबर को दी गयी. जिसके बाद आनन-फानन में बाराहाट से अंचलाधिकारी के द्वारा दमकल भेजा गया. मालूम हो कि इस आग के कारण दूर-दूर तक धुंए का गुबार छा गया है. जिससे स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पहाड़ी पर दूर से तेज लाइट जैसी चमक दिखाई दी, लेकिन करीब से देखने पर वहां आग की लपटें भड़कती नजर आयी. आग इतनी विकराल रूप ले चुकी है उसे बुझा पाना दमकल कर्मियों के लिए मुश्किल हो गया है. आग ऐसी जगह पर लगी है जहां दमकल कर्मी पहुंचने में असमर्थ हैं. हालांकि वन विभाग के फॉरेस्टर विद्यासागर के द्वारा आग को बुझाने के लिए प्रयास आरंभ कर दिया गया था. बताया जाता है कि शाम में ही आग लग गयी थी. फॉरेस्ट ऑफिसर अपने टीम के सदस्यों के साथ आग लगे जंगलों में घुसकर झाड़ियों को कटवा कर उसे बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. देर शाम जिला से आये बड़े दमकल वाहन के द्वारा भी आग बुझाने का प्रयास आरंभ कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. मालूम हो कि पहाड़ में लगी आग के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन प्रारंभिक तौर पर किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा देने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि रोपवे के मिडिल स्टेशन के समीप आग लगी है, जो लगातार बढ़ती जा रही है. एकमात्र छोटी दमकल से आग बुझा पाना संभव नहीं है. हालांकि घटनास्थल पर बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, वन विभाग के पदाधिकारी के साथ-साथ बौंसी थाना के पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय लोगों की भीड़ आग बुझाने के प्रयास के लिए खड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel