शंभुगंज. शंभुगंज थाना में शनिवार की देर शाम नशे में धुत एक अधेड़ ने इस प्रकार हरकत किया कि पुलिस पदाधिकारी भी उसे देखकर कुछ देर के लिये दंग रह गये. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रामचुआ गांव निवासी संजय कुमार सिंह शनिवार की देर शाम नशे में धुत होकर अचानक थाने में घुस गये और फिर ओडी पदाधिकारी के समक्ष जाकर हो हल्ला करने लगा. संजय कुमार सिंह के इस हरकत को देखकर कुछ देर के लिये पुलिस पदाधिकारी भी हैरान हो गये. लेकिन जब माजरा समझ में आया तो उसे पुलिस पदाधिकारी ने हिरासत में ले लिया. उसके बाद फिर थाना में ही उसकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी तो एल्कोहल पीने की पुष्टि हुई और उन्हें हाजत में बंद कर दिया. जहां रविवार को पुलिस पदाधिकारी ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष बांका भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

