पंजवारा. पंजवारा थाना में प्राइवेट चालक बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, पंजवारा धर्मकांटा के समीप थाना के गश्ती दल द्वारा शनिवार की देर शाम जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान रणगांव की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ने पुलिस जीप के चालक शैलेंद्र कुमार को टक्कर मार दी, इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला. मौके पर मौजूद पुलिस जवानों द्वारा जख्मी चालक को उपचार के लिए बाराहाट अस्पताल भेजा गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है