प्रतिनिधि, बांका कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो दिल से उछालो यारो…इस कहावत को बहुत से लोगों ने सच कर दिखाया है, क्योंकि मेहनत और टेलेंट से सबकुछ संभव है. इस कहावत काे बांका जिले के बहोरना निवासी जीवन कुमार सिंह व प्रतिभा सिंह के पुत्र डॉ कुमार ऋषभ ने भी नीट पीजी की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया है. ऋषभ की मां ने कहा कि ऋषभ शुरू से ही मेहनती व मेधावी छात्र रहा है. डॉ कुमार ऋषभ ने एमबीबीएस की पढ़ाई जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हाॅस्पीटल भागलपुर से इसी साल अगस्त में पूरी की है और अब (एमएस) मास्टर ऑफ सर्जरी की पढ़ाई करेंगे. ऋषभ ने कहा कि मैं एक अच्छा डॉक्टर बन कर देश की सेवा करना चाहता हूं, और मैं इस सफलता का श्रेय मां, पिता, परिवार के सदस्यों व मेडिकल कॉलेज के विद्धान डॉक्टरों व अपनी मेहनत को देता हूं. उनकी इस सफलता पर उनके चाचा प्रो डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, राणा कुमार सिंह, प्रो रविशंकर सिंह, प्रो डॉ प्रेम शंकर सिंह, चचेरे भाई चंदन सिंह, अमित सिंह, सुमित सिंह, गौरव कुमार सिंह, रौनक कुमार सिंह, कुमार शानू सिंह आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

