22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्यमियों को ऋण देने में नहीं करें आनाकानी, आगे बढ़ने का दें मौका : डीएम

उद्यमियों को ऋण देने में नहीं करें आनाकानी

बांका

समाहरणालय सभागार में डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा के लिए जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीएम के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल पर लंबित 1761 आवेदनों को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से जांच करवा कर पोर्टल पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. वहीं पोर्टल में आ रही बाधा के लिए विभाग को अपडेट करने के लिए महाप्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही आमंत्रित सदस्यों द्वारा इस योजना अंतर्गत कुछ मुखिया द्वारा आवेदनों को भेजने में देरी से अवगत कराया गया. जिस पर डीएम ने इसके समाधान के लिए जिला उद्योग केंद्र बांका को निर्देशित किया. इस मौके पर महाप्रबंधक शंभु कुमार पटेल, ज्योत्सना वर्मा, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार पोद्दार, एलडीएम, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी बांका कटोरिया एवं बौसी, डेमन सदस्य बृजेश कुमार मिश्रा, हीरालाल मंडल आदि मौजूद थे. उधर डीएम की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में पीएमईजीपीवाई, पीएमएफएमई के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृति, भुगतान किये गए लाभुकों के बीच स्वीकृति सह वितरण समारोह का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में किया गया. जिसके तहत पीएमईजीपीवाई योजना अंतर्गत जिले में कुल 54 लाभुकों का राशि 242.15 लाख का स्वीकृति पत्र एवं 5 लाभुकों का राशि 27.6 लाख भुगतान पत्र का वितरण किया गया. वहीं पीएमएफएमई योजना अंतर्गत कुल 11 लाभुकों को 50.04 लाख का स्वीकृति पत्र एवं 3 लाभुकों को 16.09 लाख का भुगतान पत्र वितरित किया गया. मौके पर डीएम ने सभी जिला समन्वयकों, शाखा प्रबंधकों को 15 सितंबर तक सभी बैंकों द्वारा दिये गये आश्वासन के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने की बात कही. साथ ही 30 सितंबर तक शत प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति एवं भुगतान करने का निर्देश दिया गया. खासकर भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त करते हुए शून्य स्वीकृत वाले शाखा प्रबंधकों को 7 दिनों के अंदर उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. मौके पर उद्योग विभाग, बिहार,पटना के प्रतिनिधि ज्योति कुमारी, सहायक उद्योग निदेशक द्वारा भी स्वीकृति एवं वितरित किया गया. डीएम ने कहा कि उद्यमियों को ऋण देने में आनाकानी नहीं करें. इच्छुक लाभार्थियों को ऋण देकर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें. इस मौके पर विभागीय अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

————-

छात्रों को बीएससीसी, स्वयं सहायता भत्ता व केवाईपी का दें लाभ

फोटो 31 बांका 3 बैठक लेते डीएम व मौजूद अधिकारी.

बांका. डीएम की अध्यक्षता में जिला निबंधन व परामर्श केंद्र द्वारा संचालित तीनों योजना की समीक्षा की गयी. जिसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना शामिल है. समीक्षा के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमार के द्वारा बताया गया कि बांका पूरे बिहार में बीएससीसी में 22वां, स्वयं सहायता भत्ता में आठवां व कुशल युवा कार्यक्रम में नौवां स्थान पर है. डीएम ने बीएससीसी के रैंकिंग को लेकर प्रबंधक डीआरसीसी रजनीश राज को निर्देशित किया. कहा कि बीएससीसी की रैंकिंग अगस्त माह में सुधार सुनिश्चित करें. बांका को टॉप तीसरे स्थान पर पूरे बिहार में लाने के लिए पंचायत एवं स्कूलों में काउंसलिंग कार्य पर विशेष ध्यान दें. प्रबंधक डीआरसीसी ने बताया कि डीआरसीसी परिसर की साफ सफाई अभी दैनिक पारिश्रमिक पर किया जा रहा है. इसको लेकर डीएम ने टेंडर के माध्यम से ही से जल्द से जल्द नये एजेंसी के चयन करने को कहा. वहीं क्षतिग्रस्त डीआरसीसी भवन के लिए मरम्मत को लेकर भवन निर्माण विभाग को निर्देशित किया. जिला कौशल प्रबंधक शशि शेखर को जिले में अवस्थित सभी केवाईपी सेंटर की समीक्षा कर उनके इंटेक फुल पर ध्यान देने की बात कही गयी. इसके अलावा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में कम से कम 150, स्वयं सहायता भत्ता में 300 एप्लीकेशन प्रतिमाह सुनिश्चित करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel