कटोरिया.डीएम अंशुल कुमार ने शुक्रवार को श्रावणी मेला के कंट्रोल रूम, सरकारी धर्मशाला अबरखा व चिंहुटजोर कैफेटेरिया का निरीक्षण किया. डीएम ने कंट्रोल रूम में उपस्थिति विवरणी का जायजा लिया. साथ ही अस्थायी चिकित्सा केंद्र, सूचना केंद्र व अस्थायी थाना यूनिट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्ति कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाओं की स्थिति तथा मरीजों को किए गए उपचारों के बारे में अद्यतन रिपोर्ट ली. कंट्रोल रूम के निकट डीएम ने कांवर यात्रा कर रहे कई कांवरियों से बातचीत कर अब तक की यात्रा व उपलब्ध सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया. वहीं चिंहुटजोर कैफेटेरिया का निरीक्षण के क्रम में निरंतर साफ-सफाई करने व बेडशीट निरंतर बदलने का निर्देश दिया. अबरखा टेंट सिटी व अबरखा सरकारी धर्मशाला का निरीक्षण करने के दौरान डीएम ने संपूर्ण परिसर को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने को लेकर निर्देशित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है