बांका. जिला निबंधन परामर्श केंद्र के संचालित तीनों योजनाएं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम का वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक लक्ष्य विभाग ने जारी कर दिया है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 1340, स्वयं सहायता भत्ता के लिए 3265 एवं कौशल युवा कार्यक्रम के लिए 7800 लक्ष्य निर्धारित किया गया. विगत वर्ष बांका जिला ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व कुशल युवा कार्यक्रम में शत-प्रतिशत अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया था. डीएम अंशुल कुमार ने डीआरसीसी प्रबंधक रजनीश राज बांका को लक्ष्य प्राप्त के लिए आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत पंचायतवार काउंसलिंग रोस्टर तैयार करते हुए कार्यक्रम संचालित करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

