शंभुगंज. आईटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित चुनाव कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शिविर आयोजित कर दिव्यांग जनों के बीच अन्तोदय का राशनकार्ड वितरण किया गया. इस मौके पर सीओ जुगनू रानी सहित अन्य अधिकारी थे. दिव्यांग जन समूह बांका के जिलाध्यक्ष गोपाल नंदन सिंह ने बीडीओ एवं सीओ को अंग वस्त्र एवं पुष्पहार देकर स्वागत किये. शिविर में लगभग 19 दिव्यांग जनों के बीच बीडीओ, सीओ एवं दिव्यांग जन समूह बांका के जिलाध्यक्ष के द्वारा राशन कार्ड वितरण किया गया. इस मौके पर दिव्यांग जन समूह शंभुगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, दिव्यांग सोनी देवी, बुद्धो देवी, प्रवीण साह, गीता देवी, अजय कुमार सिंह, अंजना देवी, पल्लवी कुमारी, प्रेमशंकर सिंह, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है