शंभुगंज. थाना क्षेत्र के नरौन गांव में पति-पत्नी के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट होने लगी. जानकारी के अनुसार नरौन गांव के विष्णुदेव सिंह ने कुल चार शादी की थी. जिसमें की दो पत्नी तो विष्णुदेव सिंह को छोड़कर भाग गयी. जबकि पहली पत्नी रंजना देवी अपने पुत्र विक्रम कुमार के साथ किसी तरह रह रही है. अब जबकि विक्रम कुमार बड़ा हो गया तो विष्णुदेव सिंह अपनी संपत्ति को चौथी पत्नी से हुए दो पुत्र और एक पुत्री को देना चाह रहे थे. जिसको लेकर विवाद बढ़ गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि रंजना देवी को अपने ही पति विष्णुदेव सिंह से मारपीट हो गया. घटना के बाद दोनों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

