जदयू व कांग्रेस के कार्यकर्ता कर रहे अपनी-अपनी जीत का दावा
शंभुगंज. लोकतंत्र के महापर्व में बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के शंभुगंज प्रखंड में मंगलवार को ही शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मंगलवार को शाम छह बजे मतदान संपन्न होने साथ ही अपना पक्ष में मतदान होने का पंचायत बार एग्जिट पोल का सर्वे के साथ प्रत्याशियों के द्वारा जीत का दावा किया जा रहा हैं. हालांकि अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी जयंत राज और महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह एवं जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी सुजाता बैद्य के बीच कांटे का मुकाबला हैं. इन मुकाबले में अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपूत वोटर निर्णायक बने हुए हैं. स्थिति यह है कि शंभुगंज बाजार के चाहे चाय की दुकान हो या पान की दुकान हो, हर दुकान पर चाय की चुस्की के साथ बस एक ही चर्चा हो रही है कि अमरपुर में किसके सिर होगा जीत का सेहरा, कौन बनेगा बादशाह और किसकी होगी पराजय. हालांकि प्रखंड क्षेत्र के आधे दर्जन से ज्यादा राजपूत गांव के मतदाता की चुप्पी से ना कि सिर्फ एनडीए प्रत्याशी बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी भी परेशान और हैरान हैं. भले ही दोनों प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हो लेकिन राजपूत मतदाताओं की दो गुटों में बंट जाना कांटे का टक्कर खड़ी कर दी हैं. वहीं चर्चा में गिरधारा गांव के विधान सिंह, डाका गांव के रामजी यादव, प्रतापपुर गांव के बबलू कुमार, भरतशिला गांव के सागर कुमार, गिधोड़ा गांव के राधे पासवान, संजय मंडल सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

