धोरैया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर धोरैया पुलिस अलर्ट मोड में है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को तेवाचक व बिरनिया संथाली टोला आदि गांवों में छापेमारी अभियान चलाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तेवाचक गांव में वारंटी नारायण दास के यहां विधिवत छापेमारी की गयी. इस क्रम में पुलिस अवैध गतिविधियों पर भी पैनी नजर रख रही है. इस दौरान शराब तस्करी पर नकेल कसने की नीयत से संथाली टोला बिरनिया गांव के अवैध शराब के अड्डों में छापेमारी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

