7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनियारपुर झील मेले में दहकते अंगारों पर चलेंगे भक्त

मनियारपुर झील मेले में दहकते अंगारों पर चलेंगे भक्त

मनियारपुर गांव स्थित चौहर मल मंदिर के प्रांगण में आज झील मेला का आयोजन बौंसी. मनियारपुर गांव स्थित चौहर मल मंदिर के प्रांगण में आज झील मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला में दहकते अंगारों पर खाली पांव लोकनायक चौहरमल को मानने वाले अनुयायी और उनके भक्त चलेंगे. समिति के अजय पासवान, मुकेश पासवान, विक्रम पासवान सहित अन्य ने बताया कि दहकते अंगारों पर चलने के साथ-साथ तेज धार वाले तलवार की धार पर खड़े होकर उनके भक्त सूर्य को अर्घ्य देंगे. कार्यक्रम को बेहतर तरीके से करने के लिए सारी तैयारी कर ली गयी है. मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया संवारा गया है. झील मेला आयोजन के साथ-साथ पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की जायेगी. साथ ही राजा सहलेश की भी पूजा होगी. मौके पर चौहरमल के साथ-साथ राजा सहलेश से संबंधित गीत पर नृत्य का भी आयोजन किया जायेगा. लगातार 12 घंटे से ज्यादा देर तक नृत्य करने वाले को पुरस्कृत भी किया जायेगा. मालूम हो कि पिछले 7 साल के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मेला में जिला सहित आसपास के जिले के साथ-साथ पड़ोसी राज्य झारखंड से भी के दुसाध जाति के लोग काफी संख्या में हिस्सा लेने आ रहे हैं. जानकारी हो कि राजा चौहरमल एक लोकनायक थे. जिन्हें बाद में दुसाध जाति के लोग पूज्य मानने लगे. दुसाध जाति की लोक कथाओं में इनकी कहानी है. इनको राजा सहलेश का सैनिक कमांडर माना जाता था. मेला समिति के अध्यक्ष विक्रम पासवान ने बताया कि कार्यक्रम के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु और भक्त सोमवार को गंगा स्नान के बाद जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे. बताया गया कि इस आयोजन में लोजपा की प्रधान महासचिव संजय पासवान, कटोरिया विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम, लाल धारी यादव, रेखा सोरेन, असनाहा मुखिया भरत मंडल, पंसस धर्मेंद्र पासवान सहित अन्य गणमान्य के आने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel