-कटोरिया ठाकुरबाड़ी व कठौन शिवमंदिर में चढ़ाया तिल व तिलकुट कटोरिया. कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व पारंपरिक ढंग से मनाया गया. सुबह से लेकर दोपहर तक क्षेत्र के विभिन्न शिवमंदिरों व ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना को लेकर महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. श्रद्धालुओं ने गंगाजल, फूल, बेलपत्र, मधु, दही, गुड़, इत्र, अक्षत, नैवेद्य आदि अर्पित कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. साथ ही शिव, पार्वती व राधा-कृष्ण मंदिर में तिल व तिलकुट का भोग भी लगाया. पूजा-अर्चना के उपरांत कई श्रद्धालुओं ने गरीबों के बीच तिलकुट व गर्म कपड़ों का वितरण भी किया. कई जगहों पर युवाओं व बच्चों ने पतंगबाजी भी की. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर कटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित ठाकुरबाड़ी, कठौन शिवमंदिर, सुढिया-झाझा शिवमंदिर, पिंड़रा पहाड़ स्थित पहाड़िया बाबा शिवमंदिर, कांवरिया धर्मशाला कैंपस स्थित कामेश्वरधाम शिवमंदिर, मुक्ति निकेतन स्थित मां विपत्तारिणी मंदिर, लालपुर, भैरोगंज, जमुआ मोड़, सतलेटवा, बाघमारी, धोबनी, जमदाहा आदि गांवों में स्थित शिवमंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के उपरांत घर में अपने परिवार व बच्चों के साथ करतनी चूड़ा, दही, लड़ुआ, तिलकुट आदि का लुत्फ उठाया. आनंदपुर थाना क्षेत्र के झझवा पहाड़ पर भी क्षेत्र के लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुटी. यहां लोगों ने बड़ुआ नदी में स्नान के उपरांत झझवा पहाड़ स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की. फिर दही-लड़ुआ के अलावा तिल व तिल से बने विभिन्न मिठाइयां ग्रहण किया. कई जगहों पर आगामी 15 जनवरी गुरुवार को भी मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

