अमरपुर. शहर स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में यंग बैचलर एसोसिएशन द्वारा आयोजित गणेश पूजा के अवसर पर गुरुवार को प्रतिमा स्थापना के बाद पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. पूजा पंडाल दक्षिण भारत के ऐतिहासिक मंदिरों की तर्ज पर स्थानीय कलाकारों द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया है. जो यहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पूजा समिति के अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि करीब ढाई दशक से यहां परंपरागत रूप से गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार देर शाम प्रतिमा स्थापना एवं पूजा-अनुष्ठान संपन्न हुआ. गुरुवार को प्रसाद वितरण किया गया. शुक्रवार को भव्य महाआरती का आयोजन किया जायेगा. जिसमें आधा दर्जन से अधिक विद्वान पंडितों की टोली मंत्रोच्चार के साथ महाआरती की जायेगी. महाआरती में शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के महिला-पुरुष श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ पारंपरिक मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित होगी. जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की टोली भाग लेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष प्रदीप गांय, कोषाध्यक्ष संजीव कसेरा, सचिव संतोष साह, मनीष साह, सरफराज अंजुम सहित पूजा समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे. खास यह भी कि पूजा पंडाल में युवा एवं युवती द्वारा सेल्फी लेने की होड़ मची रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

