बौंसी. मंदार पर्वत पर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर निर्माण का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. तेलंगाना से आई टीम ने मंदिर का प्रारूप तैयार किया है. मालूम हो कि तेलंगाना से आई टीम के द्वारा रविवार को मंदार पर्वत शिखर पर स्थित इस मंदिर का सर्वेक्षण करने का काम किया गया था. जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि श्री राम कर्म भूमि न्यास के तत्वावधान में श्री मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ संस्थान के द्वारा ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और पौराणिक मान्यताओं के मंदार पर्वत पर पूरी तरह से दक्षिण भारत के मंदिरों के तर्ज पर इस मंदिर का निर्माण किया जायेगा. बताया गया कि यह मंदिर अंग क्षेत्र का पहला ऐसा मंदिर होगा जो पूरी तरह दक्षिण भारत के मंदिरों की तरह बनाया जायेगा. बताया गया कि जिस तरह से मंदिर के प्रारूप को जारी किया गया है. बिल्कुल यही प्रारूप मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर का होगा जो बहुत ही भव्य और दिव्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है