12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार को फंसा रही थी भाजपा : रामकृष्ण ओझा

नेशनल हेराल्ड और मनरेगा कानून मामले को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किया देशव्यापी कार्यक्रम

नेशनल हेराल्ड और मनरेगा कानून से जुड़े मुद्दों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सोमवार को देशभर में कार्यक्रम आयोजित किया. इसी क्रम में धनबाद स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किये. इस दौरान पत्रकारों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं गुजरात प्रभारी रामकृष्ण ओझा, धनबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने संबोधित किया. रामकृष्ण ओझा ने भाजपा पर लोकतांत्रिक संस्थाओं और संवैधानिक अधिकारों पर लगातार प्रहार करने के आरोप लगाये.

साजिश कर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप

रामकृष्ण ओझा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने साजिश कर मनरेगा को कमजोर करने का प्रयास किया है. जो योजना कभी ग्रामीणों को 100 दिनों के रोजगार की गारंटी देती थी, अब वह सिमटकर 50 से 55 दिनों तक सीमित रह गयी है. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य के बीच खर्च के अनुपात को 90:10 से बदलकर 60:40 कर दिया गया है. इससे राज्यों पर 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा, जो संघीय ढांचे के खिलाफ है.

नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत के रुख का स्वागत

कांग्रेस नेताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत के रुख को लोकतंत्र की जीत बताया. रामकृष्ण ओझा ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए इस मामले को जबरन घोटाले का रूप दिया गया. पहले ही जांच एजेंसियां इसमें अपराध नहीं होने की बात स्वीकार कर चुकी थीं, बावजूद राजनीतिक बदले की भावना से मामला दोबारा उछाला गया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश की साझा लोकतांत्रिक विरासत को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं. इसे कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी. मौके पर ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, मदन महतो, अभिजीत राज, सीता राणा, योगेन्द्र सिंह योगी, मनोज यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel