सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी सौरबाजार. सौरबाजार–पतरघट मार्ग पर सिलेठ पुला के समीप सोमवार को बांस बल्ला लगाकर कंचनपुर गांव निवासी जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाज़ी की. सड़क पर जाम कर रहे नगर पंचायत के वार्ड नंबर 09 के एक दर्जन से अधिक महिला–पुरुषों ने बिजली विभाग के खिलाप नारेबाजी करते हुए कहा कि करीब दो महीने से हमलोगों के गांव की बिजली कटी हुई है. जिसकी शिकायत हमलोगों ने कई बार की, लेकिन अभी तक हमलोगों के गांव की बिजली चालू नहीं की गयी है. हमलोगों की मांग है कि अविलंब बिजली चालू किया जाए. नही तो हमलोग धरना प्रदर्शन करेंगे. जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने जाम स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने जाम स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

