16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल चलाते-चलाते असंतुलित होकर कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

चंदुआरी पंचायत के शोभासिनडीह गांव का मामला

आनंदपुर ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदुआरी पंचायत के शोभासिनडीह गांव में बुधवार की देर शाम मोबाइल चलाते-चलाते हुए चलने के दौरान असंतुलित होकर कुंआ में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शोभासिनडीह गांव निवासी स्व लालचंद यादव के 51वर्षीय पुत्र राजेंद्र यादव के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना पर आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार गुरुवार को अन्य पुलिस पदाधिकारियों, जवानों व चौकीदारों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. इस मामले में मृतक की पत्नी काली देवी के फर्द बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. घटना से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पत्नी काली देवी, मां सरस्वती देवी, दो विवाहित पुत्री सोनी देवी व रूपा देवी सहित अन्य परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर शाम गांव में ही घूमते हुए राजेंद्र यादव मोबाइल चला भी रहे थे. इसी क्रम में असंतुलित होकर कुआं में गिर गये. सूचना पर जुटे ग्रामीणों व युवकों ने काफी मशक्कत से उनको बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel