19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसीओ ने धान खरीद केंद्र का किया उदघाटन, किसानों से 319 क्विंटल धान की खरीद

डीसीओ ने धान खरीद केंद्र का किया उदघाटन,

रजौन/ बांका. जिला सहकारिता पदाधिकारी मोहम्मद जैनुल अब्दुल अंसारी ने सोमवार को रजौन व्यापार मंडल परिसर स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन फीता काटकर किया. उद्घाटन के साथ ही किसानों से कुल 319 क्विंटल धान की खरीद की गयी. जिसमें उपरामा के किसान अरुण कुमार चौधरी का 43 क्विंटल, धर्मचक की रिमझिम कुमारी का 84 क्विंटल, बामदेव के गुंजन सिंह का 51 क्विंटल, बरौनी के रघुनंदन सिंह का 105 क्विंटल और कठौन के आशुतोष सिंह का 36 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. डीसीओ ने बताया कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स के निर्णय के बाद जिले के 189 पैक्स में से 137 तथा 9 व्यापार मंडलों में से 7 में किसानों का धान खरीद कार्य शुरू हो चुका है. रजौन प्रखंड के 18 पैक्सों में से 14 को अनुमति प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष साधारण धान का एमएसपी 2369 रुपये तथा ग्रेड ””ए”” धान का 2389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. किसानों को कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के 48 घंटे के भीतर उनके बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा. रैयत किसान अधिकतम 250 क्विंटल और गैर-रैयत 100 क्विंटल धान दे सकते हैं. किसानों से जूट की बोरी में ही धान लाने का आग्रह किया गया है. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कार्यालय और गोदाम प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 3–4 बजे तक खुले रखने का निर्देश दिया है. गत वर्ष 1.59 लाख एमटी धान की खरीद हुई थी, जबकि इस वर्ष रजौन व्यापार मंडल को 5200 एमटी का लक्ष्य दिया गया है. इस मौके पर बीसीओ चक्रपाणि कनिष्क, सन्नी कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel