डाटा इंट्री ऑपरेटरों की बैठक में आंदोलन को लेकर हुई चर्चा
बांका. राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच सहित अन्य संगठनों के आह्वान पर जिले के करीब 300 से अधिक डाटा इंट्री ऑपरेटर आगामी 17 जलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इस संबंध में बांका प्रखंड कार्यालय परिसर में डाटा इंट्री ऑपरेटरों की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में आंदोलन को सफलीभूत बनाने पर बल दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार को 15 जुलाई तक उनकी लंबित मांगों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि, उनके पक्ष में सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो विवश होकर सभी को इस आंदोलन को सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि संघ की ओर से सरकार को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है. इस मांग पत्र में बिना शर्त सेवा समायोजन के अतिरिक्त वेतनमान, सेवानिवृति के बाद एकमुश्त 20 लाख रुपये, अनुकंपा पर आश्रितों को नौकरी सहित कई आवश्यक मांग शामिल है. वक्ताओं ने कहा कि जिले में करीब 300 से अधिक नये और पुराने डाटा इंट्री ऑपरेटर कार्यरत हैं. अमूमन सभी विभागों में उनकी सेवा ली जा रही है. यदि सभी संकल्पित भाव से ईमानदारी पूर्वक इस आंदोलन में भाग लेंगे तो निश्चित ही सरकार को उनकी मांगों को माननी होगी. कहा कि संघ की सभी मांग न्याय संगत है. महंगाई के इस दौर में डाटा इंट्री ऑपरेटर के समक्ष आर्थिक संकट खड़ी है. कार्यालय में भी उचित सम्मान नहीं मिल पाता है. तीन-चार साल सेवा के बावजूद किसी ऑपरेटर का कार्य असंतोषजनक बताकर वापस कर दिया जाता है. सेवा वापस के बाद न केवल संबंधित ऑपरेटर बल्कि पूरा परिवार आर्थिक के साथ-साथ मानसिक चुनौतियों से गुजरता है. यदि हम आंदोलन में सफल रहे तो कार्यालय में सम्मान, वाजिब वेतन और सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. वक्ताओं ने आगे कहा कि 17 जुलाई को पटना में अपनी एकता को प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है. इसीलिए एक-एक डाटा इंट्री ऑपरेटर इसमें भाग लेने के लिए 16 जुलाई को ही पटना कूच कर जाएंगे. महिला साथियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा जायेगा. इस मौके पर चंद्रेश कुमार, कुंदन कुमार, त्रिभुवन कुमार, आशीष कुमार, कपिलदेव कुमार, निलेश कुमार, प्रियंका कुमारी, आलोक कुमार, सुभाष कुमार, शैलेंद्र कुमार यादव, रौशन अभिषेक कुमार, कुमार रवि, अजीत कुमार सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है