शंभुगंज. सरकार व मोबाईल कंपनी के द्वारा साइबर अपराध को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बाबजूद लोग साइवर अपराध के शिकार हो रहे हैं. शंभुगंज थाना क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक साइबर अपराध की घटना हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के चुटिया गांव में हुई है, जहां की साइबर अपराधियों ने संगुप्ता हाजमी पति मो. मोजिम जावेद के पेटीएम खाता से 77000 उड़ा लिये. बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने मोबाइल हैक कर घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता संगुप्ता हाजमी अपने पुत्र के साथ थाना पहुंचे और घटनों की जानकारी पुलिस को देते हुवे दोषी पर कार्रवाई करने और साइबर अपराधियों के द्वारा उड़ाए गये पैसा रिकवर करने की मांग की हैं. पुलिस पदाधिकारी ने पीड़िता को बताया कि मामला साइबर से जुड़ा हुआ हैं. ऐसे में महिला को साइबर थाना बांका जाने की सलाह दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

