9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज आंधी बारिश के बीच हुई ओलावृष्टि से फसल धराशाई

तेज आंधी बारिश के बीच हुई ओलावृष्टि से फसल धराशाई

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की देर रात तेज आंधी के बीच हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से रजौन प्रखंड एवं आसपास क्षेत्र में लगी गेहूं, चना व सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. ऐसी स्थिति में किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा है. रजौन प्रखंड क्षेत्र के कठचातर लीलातरी पंचायत के उपरामा व आसपास के गांवों में गेहूं की खेती व्यापक पैमाने पर होती है. लेकिन पिछले चार दिनों के अंदर बेमौसम बारिश, आंधी व ओलावृष्टि के कारण 200- 300 एकड़ में लगी गेहूं की फसल धराशाई हो गयी. पीड़ित किसानों का कहना है कि विभाग को मौखिक सूचना कर दी गयी है. पीड़ित किसानों में उपरमा गांव के मिथिलेश कुमार चौधरी, मदन मोहन चौधरी, निरंजन चौधरी, अंजनी कुमार चौधरी, रुपेश कुमार चौधरी, निशिकांत चौधरी, राजेश कुमार चौधरी, सदानंद सिंह सहित अन्य का नाम शामिल है. उधर रजौन भाजपा मंडल अध्यक्ष दक्षिणी नितेश कुमार उर्फ बंटी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी रजौन को पत्र भेजकर कहा है कि रजौन प्रखंड क्षेत्र में दो बार बेमौसम आंधी बारिश सहित ओलावृष्टि हुई है ऐसी स्थिति में किसानों के मेहनत पर पानी फिर गया है. हजारों एकड़ खड़ी गेहूं चना व सरसों की फसल धराशाई हो गई है और इसका सीधा नुकसान किसानों को पहुंचा है. इस क्षेत्र लिए लोगों के आजीविका का एकमात्र साधन कृषि ही है .भाजपा मंडल अध्यक्ष ने फसल क्षति का आकलन कराकर मुआवजा देने की प्रक्रिया करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel