22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को किया याद

अगस्त क्रांति की 83वीं वर्षगांठ पर शनिवार को कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद किया.

बांका. अगस्त क्रांति की 83वीं वर्षगांठ पर शनिवार को कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद किया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, देशभक्त शहीद भगत सिंह, रण बांकुरा वीर कुंवर सिंह, जयप्रकाश जवान जय किसान के पुरोधा लाल बहादुर शास्त्री एवं ढाका मोड़ स्थित अंग गौरव शहीद सतीशचंद्र झा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके बताये गये मार्गों पर चलने का संकल्प भी लिया. मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह ने कहा कि देश के महापुरुष अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा देते हैं. आज लोकतंत्र खतरे में है, वोट चोरी हो रहा है. पार्टी नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग का पर्दाफाश किया है. वोटर से उसका अधिकार छीनने की सुनियोजित साजिश एसआईआर के माध्यम से हो रहा है. अधर्म के खिलाफ धर्म की एवं अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई का बिगुल अगस्त क्रांति दिवस के साथ पार्टी ने फूंक दिया है. इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार झा मुन्ना, संजय झा, बाराहाट प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष सच्चिदानंद साह, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सेवादल के प्रदेश महासचिव मो जाहुल, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार व मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel