शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के मंझगाय गांव में पति की प्रताड़ना से तंग होकर महिला ने रविवार को थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार मझगांय गांव के नरेश शाह के पुत्र रामानंद शाह की शादी वर्ष 2016 में मुरलीगंज के स्व. रघुनाथ शाह की पुत्री शांति कुमारी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद दो पुत्र को भी जन्म दिया. लेकिन अब महिला को उनके पति रामानंद शाह न पसंद करते हुए तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहा है. रामानंद शाह न तो अपनी पत्नी को भोजन पानी के लिए पैसे दे रहा है और न ही उसका कोई मेंटेनेंस कर रहा है. यहां तक कि अपने बच्चों का भी भरण पोषण नहीं कर रहा है. जब शांति कुमारी ने रामानंद शाह से पति होने के नाते भोजन पानी और अपने पुत्र के पढ़ाई के लिए, भरण पोषण करने के पैसे की मांग की तो उसे गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा. घटना के बाद पीड़िता शांति कुमारी रविवार को थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही पति रामानंद शाह पर कार्रवाई करने की मांग कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं आरोपी रामानंद शाह ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि महिला के शिकायतों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

